Friday, February 19, 2010
सनसेक्स रोज नया हाइ और लो बनता है साथ मैं कई लोगो की धड़कने भी बढ़ता और कम करता है..!!
शायद ये बात सब लोगो को पता है ,लेकिन आज कल इसी संसेक्स के इस व्यापर मैं डूबे लोगो को और सब से अधिक नौ जवानों को एक नई परेशानी यानि टेनसन दी है.! सुबह एक घंटे का टाइम जल्दी हो गया है,शायद इसी लिए इन सब की जीवनकी नैया असत व्यस्त हो गई है,कोई रोज सुबह गाय को चारा डाल के शेर मार्केट मैं पैसे कमाने के सपने संजोता था, तो कोई घर पे दूध लाके चाय की चुस्की के साथ बीवी के प्यार की अनोखी मुस्कान के स्वाद चखता था,लेकिन जब से ये समय सुबह ९ बजे का हो गया है तब से न तो गाय मिलती है न ही दूध लेन का टाइम मिलता है.? मिलता है तो सिर्फ गुस्से से लाल हुई बीवी के चहरे की मुस्कान ! क्यूँ की अब दूध लेके उसका पति नहीं आता,.और गाय लेके खड़ा होने वाला ९.३० से पहले नहीं आता.(पति अब पुन्य नहीं करता ) बच्चो को स्कूल छोड़ने भी नहीं जाया जाता...नफे मैं बाजार रोज रोज अप- डाउन कर के मुसीबतों मैं बढ़ोतरी कर रहा है..
जैसे इतनी तकलीफे कम हो उसमैं अब एक और चीज की बढ़ोतरी होने जा रही है, सुनाइ दिया है की अब शनिचर को भी ट्रेडिंग होगी..(भला ये शेयर मार्केट वालो ने शादी नहीं की होगी.>????)हर रोज उनके नए नियम शेयर मार्केट के साथ जुड़े लोगो की लाइफ मैं नए हाई लो बना रह है..
शेयर मार्केट मैं ट्रेडिंग करने वाले रमेश भाई का कहना है की "जब से सुबह का समय हुआ है बीवी सही से जवाब नहीं देती..रात को जल्दी सो जाना पड़ता है सुबह जल्दी उठाना पड़ता है..अब हमारी सेक्स लाइफ भी इसी संसेक्स ने दोजख बना के रख दीया है.."
रात को बीवी या गर्ल फ्रेंड को लेके लॉन्ग ड्राइव् पे नहीं जा सकते, क्यूंकि सुबह जल्दी उठाना है..अगर जाते है तो बजार मिस हो जाता है और नहीं जाते तो बीवी या गर्लफ्रेंड मिस हो जाती है..( कोई तो समजे नौजवानों की ये मुसीबात)अब तो वीक एंड पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है...अगर शनिचर को ट्रेडिंग सुरु हो गई तो शेयर मार्केट से जुड़े नौजवानों की शादी सुदा जिन्दगी और उसमें काम करने वाले कुवारों की लव लाइफ दोनों ही खतरे मैं? एक ट्रेडिंग हाउस मैं कम करने वाले सन्नी का कहना है की "भाई हर शनिचर और इतवार को मैं अपनी गर्लफ्रेंड को लेके घुमने जाया करता था लेकिन जैसे ही मैंने उसे बतया की अब तो शनिचर को भी बाजार खुलेगा तो उसने मुजसे बात करना ही बंध करदिया"
शेयर मार्केट ने कई ओ की जिन्दगी बनाई है और कई ओ की जिन्दगी बिगाड़ी है..लेकिन उनके पीछे शेयर मार्केट मैं आने वाले उतार चड़ाव जिमिवार थे लेकिन अब लोगो की लाइफ बन ने और बिगड़ने के पीछे शेयर मार्केट का समय शायद जिमीदार होगा...
आने वाले दिनों मैं शायद इसी शेयर मार्केट के समय को लेकर शादीयां टूटने लगे और प्रेमी बिछड ने लगे तो आश्चर्य चकित मत होइए गा..भाई शेयर मार्केट मैं अब सब कुछ पोसिबल है...
जाते जाते थोड़ी शेयर मार्केट और क्या क्या गम देता है वो भी शुन लीजिये ..
१] लगातार कम्पूटर के सामने बैठने से आँखे कमजोर होती है..
२]शरीर अकड़ जाता है..!!
और न न जाने कितनी बीमारिया इस ने दी है..लेकिन लोग इसे छोड़ नहीं सकते क्यूंकि फास्ट मनी विधआउट महनत जो है..
शेयर पर सेर : इस शेयर न दिए न जाने कितने गम..समय बढ़ा के किया सेक्स लाइफ को कम और आगे न जाने कितने दिखायेगा ये रंग..!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
kam karo lekin thoda vakt aapni family k liye bhi nikalna cahiye..!!and good aritical...keep it up...wait 4 your ohter good one...
ReplyDeletethak you parul for your kind comment...
ReplyDeletereally great dilipji nice keep it up...
ReplyDeleteGood wright-up on "Mare Su?" Tanha
ReplyDeletebahot khub saheb..............really nice
ReplyDelete