मुख्य आलेख..!:


Thursday, January 12, 2012

स्वामी विवेकानंद का भाषण





स्वामी विवेकानंद द्वारा,1893 में Parliament of Religions, Chicago में दी गयी inspirational speech HINDI में share कर रहा हुं.ये वही भाषण है जिसने स्वामी जी की ख्याति पूरे विश्व में फैला दी थी और Parliament of Religions में हिंदुत्व और भारत का परचम लहरा दिया था.
-------------------------------------------------------------------------------------

अमेरिकी बहनों और भाइयों.....

आपके इस स्नेह्पूर्ण और जोरदार स्वागत से मेरा हृदय आपार हर्ष से भर गया है.मैं आपको दुनिया के सबसे पौराणिक भिक्षुओं कि तरफ से धन्यवाद् देता हूँ.; मैं आपको सभी धर्मों की जननी कि तरफ से धन्यवाद् देता हूँ , और मैं आपको सभी जाति-संप्रदाय के लाखों-करोड़ों हिन्दुओं कि तरफ से धन्यवाद् देता हूँ.मेरा धन्यवाद् उन वक्ताओं को भी जिन्होंने ने इस मंच से यह कहा है कि दुनिया में शहनशीलता का विचार सुदूर पूरब के देशों से फैला है . मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूँ जिसने दुनिया को शहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति (universal acceptance) का पाठ पढाया है.हम सिर्फ सार्वभौमिक शहनशीलता में ही विश्वास नहीं रखते बल्कि हम विश्व के सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे देश से हूँ जिसने इस धरती के सभी देशों के सताए गए लोगों को शरण दी है.मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने अपने हृदय में उन इस्राइलियों के शुद्धतम स्मृतियाँ बचा कर रख्हीं हैं, जिनके मंदिरों को रोमनों ने तोड़-तोड़ कर खँडहर बना दिया, और तब उन्होंने दक्षिण भारत में शरण ली. मुझे इस बात का गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूँ जिसने महान पारसी देश के अवशेषों को शरण दी और अभी भी उन्हें बढ़ावा दे रहा है. भाइयों मैं आपको एक श्लोक कि कुछ पंक्तियाँ सुनाना चाहूँगा जिसे मैंने बचपन से स्मरण किया और दोहराया है, और जो रोज करोडो लोगो द्वारा हर दिन दोहराया जाता है.” जिस तरह से विभिन्न धाराओं कि उत्पत्ति विभिन्न स्रोतों से होती है उसी प्रकार मनुष्य अपनी इच्छा के अनुरूप अलग-अलग मार्ग चुनता है, वो देखने में भले सीधा या टेढ़े-मेढ़े लगे पर सभी भगवान तक ही जाते हैं. “

वर्तमान सम्मलेन , जो कि आज तक की सबसे पवित्र सभाओं में से है, स्वयं में गीता में बताये गए एक सिद्धांत का प्रमाण है , “जो भी मुझ तक आता है ; चाहे किसी भी रूप में , मैं उस तक पहुँचता हूँ , सभी मनुष्य विभिन्न मार्गों पे संघर्ष कर रहे हैं जिसका अंत मुझ में है .” सांप्रदायिकता, कट्टरता, और इसके भयानक वंशज, हठधर्मिता लम्बे समय से प्रथ्वी को अपने शिकंजों में जकड़े हुए हैं. इन्होने पृथ्वी को हिंसा से भर दिया है , कितनी बार ही ये धरती खून से लाल हुई है , कितनी ही सभ्यताओं का विनाश हुआ है और कितने देश नष्ट हुए हैं.

अगर ये भयानक राक्षस नहीं होते तो आज मानव समाज कहीं ज्यादा उन्नत होता. लेकिन अब उनका समय पूरा हो चूका है, मुझे पूरी उम्मीद है कि आज इस सम्मेलन का शंख नाद सभी हठधर्मिता,हर तरह के क्लेश ,चाहे वो तलवार से हों या कलम से, और हर एक मनुष्य, जो एक ही लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं ; के बीच की दुर्भावनाओं का विनाश करेगा.

Swami Vivekananda’s Address/Speech to the World Parliament of Religions,
11th September, 1893

Saturday, November 5, 2011

You may not be her first, her last, or her only


You may not be her first, her last, or her only .

she loved before she may love again. But if she loves you now, what else matters? She’s not perfect –you aren’t either and the two of you may never be perfect – you aren’t either and the two of you may never be perfect together but if she can make you laugh ,

cause you to think twice and admit to being human and making mistakes, hold on to her and give her the most you can .
she may not be thinking about you every second of the day but she will gives you a part of her that she knows you can break her heat so don’t hurt her don’t change her, don’t analyze and don’t expect more than she can give.

Smile when she makes you happy, let her know when she makes you mad, and miss her when she’s not there 

Thursday, September 8, 2011

WOMEN THROUGH MY EYES



Tomorrow you may get a working woman,
but you should marry her with these facts as well.

Here is a girl, who is as much educated as you are; Who is earning almost as much as you do;
One, who has dreams and aspirations just as you have because she is as human as you are;
One, who has never entered the kitchen in her life just like you or your
Sister haven't,
as she was busy in studies and competing in a system
that gives no special concession to girls for their culinary achievements
One, who has lived and loved her parents & brothers & sisters, almost as
much as you do for 20-25 years of her life;

One, who has bravely agreed to leave behind all that, her home, people who love her, to adopt your home, your family, your ways and even your family , name
One, who is somehow expected to be a master-chef from day #1, while you sleep oblivious to her predicament in her new circumstances, environment and that kitchen

One, who is expected to make the tea, first thing in the morning and cook
food at the end of the day, even if she is as tired as you are, maybe more,
and yet never ever expected to complain; to be a servant, a cook, a mother,
a wife, even if she doesn't want to; and is learning just like you are as
to what you want from her; and is clumsy and sloppy at times and knows that you won't like it if she is too demanding, or if she learns faster than you;

One, who has her own set of friends, and that includes boys and even men at her workplace too, those, who she knows from school days and yet is willing to put all th at on the back-burners to avoid your irrational jealousy, unnecessary competition and your inherent insecurities;
Yes, she can drink and dance just as well as you can, but won't, simply
because you won't like it, even though you say otherwise One, who can be late from work once in a while when deadlines, just like yours, are to be met;

One, who is doing her level best and wants to make this most important,
relationship in her entire life a grand success, if you just help her some
and trust her;

One, who just wants one thing from you, as you are the only one she knows in your entire house - your unstinted support, your sensitivities and most importantly - your understanding, or love, if you may call it.
Please appreciate "HER"

NOTE : THIS ARTICLE IS NOT WRITTEN BY ME

Sunday, July 31, 2011

अर्धांगिनी :



रात के २ बज रहे थे धीमी धीमी बारिश हो रही थी मैं भी अपनी मस्ती में मस्त बाईक चलाते-चलाते जा रहा था की आईआईएम के पास अचानक ही एक पागल सी लड़की दौड़ते हुए रोड क्रोस की और मैंने अपना बेलेंस खो दिया| जैसे तैसे मैंने अपने आप को और बाईक को सभाला गुस्से में मैं कुछ वो लड़की को कहूँ उस से पहले एक लड़का सामने आया और सॉरी कहने लगा| मैंने कहा भाई आप क्यूँ सॉरी कह रहे हो, तो उस ने कहाँ जिस ने आप को गिराया है वो मेरी पत्नी है| जैसे ही उसने ये कहा तो पत्रकारिता का खून दौड़ने लगा| ढेर सारे प्रश्न दिमाग में गुंजने लगे की ये लड़का तो ठीक-ठाक लग रहा है तो फिर ऐसी लड़की के साथ क्यूँ? वो भी इतनी रात को ? अपने मन में होते प्रश्न को रोक नहीं पाया तो आखिर कार उस लड़के से एक एक कर सारे प्रश्न पूछना शुरू कर दिया|लड़के ने भी बड़े प्रेम से बिना किसी हिचकिचाहट के सारे जवाब दिए|जिसे सुन कर उस कपल के प्रति दिल में मान-समान बहोत बढ़ गया|आप को पूरा वार्ता लाप सुनाता हूँ:

लड़के से पूछा की आप तो अच्छे लगते हो तो फिर इस लड़की से शादी क्यूँ की? उसका जवाब दिल को हिला देने वाला था|लड़के ने बताया की भाई जब मैंने इस से शादी की थी तब ये ऐसी नहीं थी|एक खूब सूरत और एक लड़के को जैसी पत्नी चाहिए वैसी थी| हमारी लव कम अरेंज मेरेज थी| इस से हमारा सारा परिवार खुश था | हमेशा सब को हँसाना हस्ते रहना इस की फिदरत थी|शाद्दी के कुछ ही दिनों में ये हमारे घर की शान जान और आन बन गयी थी | मुझे भी हमेशा यही आनंद होता की मैं इस दुनिया का सब से खुशनसीब इन्सान हूँ की ऐसी पत्नी मिली| समय बीतता गया और हमारे घर में और मेरे दिल में इस का प्यार गहराता गया|

पर ये बोहत ही मस्तीखोर और मेरे साथ थोड़ी सी जिद्दी थी | एक दिन रात को २ बजे मुझे कहा की बारिश हो रही है मुझे बाहर घुमने जाना है मैंने लाख मना किया लेकिन उस के आगे मेरी एक न चली | आखिर कार मैंने गाड़ी निकाली और निकल पड़ा घुमने | जैसे ही बहार निकला वैसे ही एक और जिद शुरू की के आज तक आप ने गाडी कभी तेज नहीं चलायी आज चलाओ मुझे आज गाडी की स्पीड देखनी है फिर मैंने मना किया लेकिन मेरी एक न चली वैसे भी उस की हर जिद को पूरा करना मैं अपना प्रेम समझता था| फिर गाड़ी तेज भगाना शुरू की एक दम फास्ट गाड़ी जाने लगी वो भी खूब खुश हो रही थी मैं भी उसे देख एक दम खुश हो रहा था| एक दुसरे को देख ही रहे थे की अचानक से एक कुत्ता सामने आया मैं ब्रेक मारू उस से पहले ही इस ने गाड़ी के कांच खोल जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया कुत्ते को बचाने के चक्कर में आखिर कार मैंने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी सामने खम्भे जा टकराई|ये गाड़ी के कांच खोल कर बहार थी तो सारे कांच के टुकड़े और खम्भा इस के सर से जा टकराया और मैं भी गाडी में बेहोस पड़ा रहा फिर कौन हमें अस्पताल ले आया कुछ पता नहीं |मैं तो जल्दी ठीक हो गया पर इसे सर में कांच घुसने और खम्भे की वजह से जयादा चोट लगी थी| एक साल तक कोमा में रही फिर धीमे धीमे ठीक तो हुई पर आज भी ये 'अनकोनसियस'है कुछ पता नहीं होता इसे की ये क्या कर रही है? क्या खाना है? क्या पहनना है कुछ भी नहीं| मुझे ही इसके सारे काम करने पड़ते है| इसकी वजह से मेरे घर में भी कई बार झगड़े हुए की अब इस पागल के साथ क्यूँ जिदगी बिगाड़ रहा है? पागल खाने छोड़ आ या तो इस के मायके भेज दे | पागल के सहारे जिन्दगी नहीं जी जाती| मेरे माँ बाप से इसी को लेकर रोज रोज झगड़े होने लगे |

बात को रोकते हुए उस ने पूछ लिया की भाई आप ही बताओ क्या इसी अवस्था में इसे छोड़ देना ही मेरा पति का कर्तव्य है? क्यूँ छोड़ दूँ इसको भला? शायद इस की जगह मैं होता तो? मेरे पास कोई जवाब नहीं था सिर्फ आंशु निकले आँखों से. ..

बात को फिर आगे उसने बढाया कहा की जब तक ठीक थी तब तक सारे लोग इस के गुणगान गाते नहीं थकते थे आज इस को जब सच में इन लोगो की जरूरत हुई तो फिर सब ने तो छोड़ दिया मैं कहाँ चला जाऊं इसे छोड़ कर|
मेरे माँ बाप का बिहेवियर मुझ से सहन नहीं हुआ तो इस को लेकर घर छोड़ चला आया | समस्याये कई थी| फिर मुझे रोज इस का रूटीन देखना पड़ता था रोज रोज ऑफिस लेट जाने लगा ऑफिस जाने के बाद भी चिंता यही लगी रहती की कही कुछ उस को जरूरत हुई तो? केयरटेकर कितना ध्यान देगी? मेरा जी वहीँ लगा रहता| इसी चक्कर में ऑफिस लेट जाने लगा ऑफिस में भी प्रोब्लम होने लगी | फिर एक दिन नक्की किया के नहीं अब ये भी छोड़ इसके साथ ही रहना है | घर से ही फिर कुछ कर ने का सोचा| एक छोटा मोटा व्यापार कर रहा हूँ फिल हाल| घर से और दोस्तों की मदद से व्यापर भी चल रहा है|पुरे दिन इस के साथ भी रह पता हूँ|ये सब सुनकर मैं वैसे ही रो रहा था की उस ने बोला भाई आप क्यूँ दुखी होते हो? यही तो मेरा धरम था यही मैं कर रहा हूँ इस में दुखी होने की कोई बात नहीं है|आप चिंता मत करो |

फिर मैंने उस से पूछा की फिर आज इतनी रात को इस रोड पर क्या कर रहे हो तो उस ने कहा की बताया न भाई इसे बारिश बहोत पसंद थी तो आज बारिश हो रही थी वो भी पहली तो सोचा घुमा लाऊं और बाहर लेकर आने के बाद अब ये घर नहीं जाना चाहती तो इस को लेकर बैठा हूँ | बस अब यही मेरी जिन्दगी यही मेरी अर्धांगिनी है| और इसके सिवा और मेरा कोई है ऐसा मैं मानता भी नहीं |

सच में इस लड़के की बात सुन कर घर जा कर मैं भी खूब रोया और आनंद भी हुआ की प्यार सिर्फ फिल्मो और कहानियो में नहीं बचा सच में कई इन्सान प्यार को जी भी रहे है और निभा भी रहे है | सारी बाते सुनकर हमेशा से जो मेरे दिमाग मैं प्रश्न होता था की प्यार क्या है? वो एक दम साफ़ हो गया|

Wednesday, June 15, 2011

दिल के अरमान निकले.!!



कभी होती थी हँसी भी मेरे फोटो पर,
आज भीड़ में भी मुझे दर्द-ऐ-दिल हुआ करता है.
मेरे जीने की आरजू करते थे कभी, मेरे दुश्मन भी,
आज मेरा हमदर्द ही मेरे मरने की दुआ करता है.

समझता था ख़ुद को खुशनसीब जिसे मेरे दिल में पनाह मिलती थी,
आज अश्क भी मेरी आंखों में ख़ुद को बेपनाह समझता है.
खूबसूरत होता था हर वो नगमा जो मैं कलम से लिखता था,
आज लहू से लिखा "प्यार" भी सब को अल्फाज़ नजर आता है.

कभी जीता था मेरा कातिल भी मेरे जीने की उम्मीद में,
आज मेरा दिल भी मेरे मरने की दुआ करता है.
क्या होती है बेवफाई ये सिर्फ किताबों में पढ़ा करता था ,
आज हर लम्हा मेरी मोहब्बत के लिए तड़पता है.

Thursday, May 26, 2011

कभी यहाँ भी एक बस्ती बसती थी....!!



कल जो बस्ती गिराई गई उस बस्ती में मेरा कोई नहीं था|
औरतें बच्चें बूढ़े और कई लोग जिनके सर पर इस झुलसती धुप के सोले गिर रहे थे उन मेसे मेरा कोई नहीं था।

स्कूल जो कभी कच्चा-पक्का था,जो बनते बनते इक मोल बनकर कई बच्चों का जीवन झुलसा गया उनमे से मेरा कोई नहीं था । में तो कोंनवेंट स्कूल मे पढ़ा था |

उन स्कुल में,मैं या मेरे घर से कोई कभी पढने न गया है और न ही जायेगा क्या पता उनका स्टान्ड्रड देख हम लोग लज्जा जायेंगे|

उस ओर जिस ईमारत की नीव खोदते खोदते अपनी कबर खोद खुद दफ़न हो गया उन मजुरो में मेरा कोई नहीं था मैं तो अपने आलिशान बंगले मे ऐ.सी.ओन कर के आराम से सोता हुं |

मेरी कोई दुकान कभी नहीं टूटी , मेरा कोई घर कभी नहीं टुटा मैं तो बस दूर से दुसरो के घर को टूटते देखता रहा और देखता रहता हुं।

ये सब ख्याल मेरे दिमाग मे चल रहे थे तभी कहीं अचानक से मेरा दिल जोर से धड़का जैसे मुझसे बोला तू क्यूँ बेकार का परेशान होता है इन सब मैं कहाँ कोई तेरा था जो इतना मायूस होता है|

Monday, May 9, 2011

सपनो की रानी



लिखना चाह्ता हुं तुझे प्यार भरे खत ऐ सपनो की रानी बता तुझे कैसे लिखुं?
हर सुबह तुझे ही देखना चाह्ता हुं ऐ मेरे सनम तु ही बता कैसे तुझे देखुं?
हर बात पर करना चाहता हुं तुझे याद है तुझे भी पता मेरे पास तो तेरी कोई याद भी नही।

जाने किस फुलों की तरह मुस्काती है तु, न जाने किस दिन के चांद की तरह है तेरी सुरत? मेरे पास तो तेरी कोई तस्वीर ही नहीं । न जाने किस शबनमी रात की तरह है तेरे आंसू मेरे पास तो तेरे कोई गम भी नहीं।

कया तेरे सुख पर किसी के प्यार का घुंघट पडा है या मेरी तरह तु भी तलाश रही है कोई प्यारी सी छांव। क्या तेरा भी है कोई सपनों का राजकुमार है या की मेरी तरह तेरा भी कोई सपना ही नहीं।

मुझे कुछ भी मालुम नही की कौन है तु? कहां है तु? कैसी है तु? तेरे बारे मे हर तरह से अनजान हुं मै। और क्या कहुं तेरे गुलाबी होठों के निकट सिर्फ़ बेजुबान हुं मै।

न मेरे पास तेरा कोई निशां है न तेरे पास मेरा, तेरे लिये तो सिर्फ बेनिशान हुं मै। ऐ सनम अब तु ही बता कैसे तुझे पुकारूं? किन सितारो में तुझे निहारूं ? किन हवाओं से पुछुं तेरा नाम तेरे लिय्र अब तो सिर्फ़ गुमनाम हुं मै।
बस छ्म छ्म करती आ जाओ मेरे जीवन मे मेरे पास तुम्हारे सिवा कुछ भी नहीं।